नन्ही बालिका की फरियाद

हे भगवान मुझे फेल मत करना।
मुझे अगली कक्षा में आगे बढ़ने से मत रोकना।।
माता पिता भला बुरा कह कर मेरा उपहास उड़ाएंगे।
मुझे प्यार करने से सभी परिवार जन कतराएंगे।।
मेरे दोस्त संगी साथी मुझसे बात करने से हिचकिचाएंगे।
मुझे फिसड्डी कह कर मेरा नाक भौं चिढाएंगे।। हे भगवान! एक साल की जेल मत करना।
मुझे इतनी बड़ी सजा देखकर मेरी जग हंसाई मत करना।।
प्रण करती हूं मैं हर रोज खूब मन लगाकर पढाई किया करूंगी।
कभी भी अच्छे अंक लाने से पीछे नहीं हटूंगी।। थोड़ा खेल कूद कर अपना मन पढ़ाई में लगाऊंगी।
एक दिन कक्षा में प्रथम स्थान पाकर दिखाऊंगी।।
हवाई किले बनाने के बजाय किताबों को अपना मित्र बनाऊंगी।
किताबों में लिखी गई बातों पर चिंतन मनन कर के अपना सपना पूरा कर दिखाऊंगी।।
मैं परिवार की अच्छी बेटी बनकर दिखाऊंगी। अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर दिखाऊंगी।।
तैयारी करते समय समय सारणी के अनुसार अपने काम किया करूंगी।
अनुकूल समय और समर्पण भावना से पढ़ाई योजनाबद्ध तरीके से पूरी कर पाऊंगी।।
हे भगवान मुझे फेल मत करना।
मुझे अगली कक्षा में आगे बढ़ने से मत रोकना।
मैं अपने मां पिता की जांच की कसौटी पे सही उतर कर दिखाऊंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.