फुलों की तरह मुस्कुराता रहे तुम्हारा चेहरा। हंसी से गुनगुनाता रहे तुम्हारा मुखड़ा। तुम्हारी जिन्दगी में हर पल हर क्षण खुशियों की बरसात हो। चेहरे पर हर पल मुस्कुराहट की सौगात हो। हर दिन जीवन में नया पर्व ले कर आए। कभी ईद तो कभी दीवाली बन कर आए। तुम ऊंचाईयों की सीढ़ियां चढ़ते जाओ।… Continue reading फुलों की तरह मुस्कुराता रहे तुम्हारा चेहरा