फुलों की तरह मुस्कुराता रहे तुम्हारा चेहरा

फुलों की तरह मुस्कुराता रहे तुम्हारा चेहरा।

हंसी से गुनगुनाता रहे तुम्हारा मुखड़ा।

तुम्हारी जिन्दगी  में हर पल हर क्षण  खुशियों  की  बरसात हो।

चेहरे पर हर पल मुस्कुराहट की सौगात हो।

हर दिन  जीवन में नया पर्व ले कर आए।

कभी ईद तो कभी दीवाली बन कर आए।

तुम ऊंचाईयों की सीढ़ियां चढ़ते जाओ।   कामयाबी को अपनी चाहत बनाओ।

हर पल हर क्षण को खुशी से जीओ।

हर पल कुछ नया करनें की उमंग जगाओ।

अपनें बडों के सम्मान को मिटनें न देना।

उनके अधूरे ख्वाबो को रौशनी की किरण देना।

आने वाला सवेरा नई नई सौगात ले कर आएगा।

जीवन में आगे बढनें  का  सुअवसर देगा।

अंहकार को कभी अपनें जीवन में न लाना।

बडा बन जानें पर कभी भी  रौआब मत दिखाना।।

जिन्दगी में जो चाहें वह तुम्हें हासिल हो जाए। तुम्हारे  मार्ग में कोई रुकावट न आए।

माता पिता के सम्मान को कभी ठेस मत पंहुचाना।।

हर काम ईमानदारी और मेहनत से करते जाना।