वीर बनो, प्रतिभावान बनो तुम। विद्वान बनों, एक नेक इन्सान बनों तुम। जग में अपनी कीर्ती से अपना नाम करो तुम।। कठिनाइयां सहकर भी ताकतवर बनो तुम। अपने गुरुजनों के आशीर्वाद से फलो-फूलो तुम।। अपनी हिम्मत और ताकत को तुम कभी मत खोना। सच्चाई के पथ पर निर्भर हो कर जीना।। अपने भाग्य के निर्माता… Continue reading (वीर बनों प्रतिभावान बनों तुम) कविता