ट्रैफिक के नियमों का पालन

आओ हम एक गीत बनाए ट्रैफिक के नियमों का पालन करना सबको सिखाएं।

लाल बत्ती कहती थम – थम- थम।

हर बच्चा ताली बजाकर कहता बम बम बम।।

पीली बत्ती कहती   होशियार- होशियार होशियार।।

आपस में ना करो तकरार।।

चलने को हो जाओ तैयार।

सड़क पर ना करो इन्कार।

हरी बती कहती बस चलते जाओ चलते जाओ चलते जाओ।

झूमते गाते बस आगे बढ़ते जाओ आगे बढ़ते जाओ आगे बढते जाओ।।

लाल बत्ती पर वाहन को रोको।

बात करने से सबको टोको।।

पीली बत्ती पर चलना शुरू करो। फिजूल बातें करना बंद करो।।  

हरी बत्ती पर वाहन चलाओ।

दुर्घटना के नियमों का पालन करके खुशी खुशी अपनी यात्रा पूरी कर पाओ।।

(इन बातों का हमेंशा पालन करो) ।______________________

(1) सदा सड़क के बांई ओर चलें।

(2)सड़क पार करनें से पहले बांए दांए देखे)।

(3)जेब्रा क्रॉसिंग का प्रयोग करें

(4)फुटपाथ पर चलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.