जल है जीवन का आधार।
यूं न करो इसे बेकार।।
जल से ही है जीवन सबका।
यह न मिले तो मरण है सबका।।
97.5जल है खारा।
स्वच्छ जल2. 5%है न्यारा।।
बच्चे बूढे सभी को पानी की उपयोगिता को समझाओ।
पानी को कम खर्च कर के बिजली की उर्जा को बचाओ।।
एक एक बूंद को व्यर्थ न गंवा कर हर बूंद की बचत कर उसको उपयोग में लाओ।
हर एक को पानी के उपयोग के बारे में जानकारी दे कर उनको पानी की बचत करना सिखाओ।।
घर के नल का किचन की नाली से नाता जोड़ो।
घर की फुलवारी को इस से सींच डालो।।
पानी की बूंद बूंद का सदुपयोग करो सदुपयोग करो।
इस को यूं न व्यर्थ बेकार करो। बेकार करो।।
पानी का महत्व सब को समझाओ।
सब को समझा कर ही इसको अम्ल में लाओ।।