कहानी की गुल्लक आई ,कहानी की गुल्लक आई।
नई नई कहानियां और मनमोहक कविताएं भी लाई।।
गुल्लक में छिपा है ज्ञान का बड़ा ही खजाना।
इस का उद्देश्य है सभी का मनोरंजन करवाना।।
यह ज्ञान हमारा है बढ़ाती ।
हमारा मार्गदर्शन कर सकारात्मक सोच है जगाती।।
जिसकी हर एक सीख है सुहावनी
और कहानियां भी है बहुत ही लुभावनी।।
कहानी की गुल्लक आई, कहानी की गुल्लक आई ।
सकारात्मक सोच और प्रेरणादायक तथ्य भी लाई ।।
हर एक बच्चे बूढ़े सभी के दिलों को लुभाई।
इसको पढ़ कर सभी के चेहरों पर रौनक छाई।।
छोटे और बड़े सभी को सम्मान देना है यह सिखाती ।।
एक दूसरे को मिलजुल कर काम करने का सलीका भी सिखलाती।।
नकारात्मक सोच को छोड़, रोचक जानकारियों से अवगत है करवाती।
जादूगर , जीव जंतुओं की कविताओं और कहानियों से बच्चों का मनोरंजन है करवाती।
पर्यावरण के प्रति सभी को सचेत है करवाती।।
यह कहानी से भरी हुई एक गुल्लक ।
इसको पढ़कर सभी का मन हो जाए मोहक।।
गु्ल्लक में मुहावरों को भी दिया है स्थान ।
अच्छी आदतों और व्यक्तित्व की पहचान कराता है इसका ज्ञान।।