कोशिश


कोशिश करो कोशिश करो।

कोशिश करने से ना टलो।।

एक कोशिश इंसान को कहां से कहां पहुंचाएगी।

यह बात अभी तुम्हारी समझ में ना आएगी।। कोशिश करने से पीछे मत हटो।

संघर्षों से घबराकर  मत डरो।।

एक चिन्टी  भी कोशिश से अपनी मंजिल पा गई।

उसकी एक छोटी सी कोशिश उसे कहां से कहां पहुंचा गई।।

कोशिश के मार्ग में हार भी मिलती है।

हार से पीछे हट कर खुशी कहां हासिल होती है।।

रात दिन कोशिश करने में जुट जाओ।

एक दिन सभी को अपनी कोशिश से सफल हो कर दिखाओ।।

कोशिश करने से हर असंभव काम को संभव बना सकते हो।

अपने अधूरे ख्वाब पूरे कर दिखा सकते हो।। कोशिश की राह में मुश्किलें ही मुश्किलें आड़े आएंगी।

दृढ़ निश्चय और विश्वास ही तुम्हें अपनी मंजिल तक पहुंच जाएगी।।

बार-बार प्रयास ही जिंदगी का मकसद हो तुम्हारा।

इससे बड़ा नहीं है कुछ भी, यही है यथार्थ तुम्हारा।।

कोशिश से तुम हर मुकाम खुशी खुशी हासिल कर पाओगे।

अपने मकसद में सफल हो कामयाब हो जाओगे।।

कोशिश एक जड़ हीन व्यक्ति को भी ज्ञान से सराबोर करती है।

ज्ञान का अलौकिक प्रकाश जगा कर उसे तरक्की की सीढी तक पहुंचा देती है।। 4/12/2018

Leave a Reply

Your email address will not be published.