सूरज की किरणों से जगमगाता है घर का हर कोना।
तन को ताजगी प्रदान करता है इसका रुप सिलौना।
खेतों में हरियाली लाता है सूरज।
अपनी हरियाली से चारों ओर खुशियां ही खुशियां लाता है सूरज।
सुनहरी धूप से पौधों में जान डाल देता है सूरज।
नन्हे पौधों को विकसित करके।।
पूर्व से निकलता है सुबह को सूरज।
शाम को पश्चिम में छिपता है सूरज।।
हम सबकी धरती को घना उजाला करता है सूरज ।
शरीर की चुस्ती-फुर्ती को बढ़ाता है सूरज। अपनी तेज से सभी जीवो में जान डाल देता है सूरज।