मेरा जन्म दिन आया

मेरे लिए खुशी का दिन आया।
सबने मिलकर मेरा जन्मदिन मनाया।।
परिवार वालों ने मिलकर दी बधाई।
उन सभी ने मेरे दोस्तों के संग बांटी मिठाई।।

अपने जन्मदिन पर सभी सहेलियों और मित्रों को बुलाया।
उन्होंने अपने नए अंदाज में मुझ से केक कटवाया।।
कुछ समीप के रिश्तेदार और अंकल आंटी भी थे आए।
उन्होंने मेरे जन्मदिन पर ढेर सारे गीत गाए, मेरे दोस्त मेरे लिए भान्ति भान्ति के उपहार लाए।
जो नहीं आ सके उन्होंने मेरे लिए डाक द्वारा सुंदर सुंदर तोहफे भिजवाए।।
मेरी सहेली रानी ने भी एक गीत सुनाया।

तालियां बजाकर सभी परिवारजनों और मित्रों नें गाने का आनंद उठाया।।
दोस्तों ने मिलकर किया डांस।
एक बार दोस्तों के साथ मूवी देखने का मम्मी पापा ने दिया एक चांस।।
मैनें अपना घर गुब्बारों और फूलों से सजाया। गुब्बारे फोड़ कर जन्मदिन का जश्न मनाया।।
ममी नें बच्चों को केक और टौफीयां भी दिलाई।
केक और मिठाई खा कर बच्चों में खुशी की लहर छाई।।


अंकल आंटी ने मेरे लिए दीर्घायु की प्रार्थना कर मुझे जन्मदिन की बधाई।

  • मेरे माता-पिता रिश्तेदारों ने भी तालियां बजाकर मेरी खुशी और भी बढाई।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.