गट्टू एक गरीब लड़का था। उसकी मां एक झोपड़ी में रहती थी। गट्टू जब भी स्कूल से घर आता तो रास्ते में मस्ती करते करते घर पहुंचता था । उसके सारे दोस्त घर पहुंच जाते मगर वह तो मानोअपनी ही धुन में चलता हुआ इधर-उधर नजाराे़ को देखता हुआ रास्ते में कंचे खेलने लग जाता ,इस प्रकार काफी देर से घर पहुंचता। उसकी मां अपने बेटे गट्टू की इस आदत से बहुत ही परेशान रहती थी। गट्टू तो मानो अपनी ही धुन में मस्त रहता था। एक दिन वह अपने स्कूल से घर आ रहा था रास्ते में ,उसे एक सिक्का मिला उसने वह उठा लिया घर आकर उसने वह सिक्का अपनी मां को दिखाया बोला मां मुझे आज एक सिक्का मिला है सिक्का बाकी सब सिक्कों से बहुत अलग दिखता है मुझे पैसे का बहुत ही सुंदर लगा। वह सिक्का मैं किसी को भी नहीं दूंगा । मैं उसे बहुत संभाल कर रखूंगा। उसकी मां पारो बोली बेटा दिखा जरा मैं भी तो देखूं तुम्हारा सिक्का उसने कहा, मां तुम मेरी मां हो इसलिए तुम्हें मैं दिखा रहा हूं कहीं मुझसे इस सिक्के को कोई छीन ना ले। उसकी मां ने जब सिक्के को उलट-पुलट कर देखा वह ठहाका मार कर हंसने लगी बोली, यह सिक्का तो खोटा है। यह यहां का सिक्का नहीं है इससे तो कुछ भी नहीं मिलेगा ।उसे अपनी मां की बातों में जरा भी विश्वास नहीं हुआ शायद वो मुझसे ऐसे ही कहना चाह रही हो? इसलिए ऐसा कह रही है । उसने कहा जाने दो मां उसने सिक्का अपने डिब्बे में संभाल कर रख लिया। स्कूल में दूसरे दिन उसने वह सिक्का अपने दोस्तों को दिखाया ।वह बोले अरे बुद्धू क्या कभी खोटा सिक्का भी कहीं चलता है? उसने सोचा यह दोस्त भी उसे धोखा दे रहे हैं वह छोटा सा बच्चा हंस कर बोला कोई बात नहीं, उस सिक्के काे कस कर अपनी कमीज की जेब में रख दिया। उसने ऊपर से पिन लगाकर उसे बंद कर दिया ताकि वह सिक्का नीचे ना गिर जाए। एक दिन स्कूल से आते उसके दोस्त हलवाई की दुकान पर जलेबी खा रहे थे गर्म गर्म जलेबी देखकर उसके मुंह में पानी आ गया। वह दुकानदार के पास गया इस सिक्के की मुझे जलेबी दे दो। हलवाई उस बच्चे की मासूम भोली शक्ल देखकर पसीज गया। उसने सिक्का गट्टू को लौटा दिया बोला बेटा, यह सिक्का तुम ही रख लो उसने दो जलेबी के टुकडे उसे दे दिए। वह खुश हो गया बोला वह सब तो कहते हैं कि यह सिक्का खोटा है उसे तो कोई भी सिक्केे नहीं देने पडे।इस सिक्के से वह हर चीज खरीद लिया करेगा । वह उस सिक्के को और भी संभाल कर रखने लगा। रात को भी कभी रात को उठ कर देखता कि इसी सिक्के को किसी ने चुरा तो नहीं लिया ।एक दिन जब वह घर आ रहा था तो एक गुब्बारे वाले की दुकान को देखकर उसका मन गुब्बारा पाने के लिए ललचाने लगा ।उसने उस गुब्बारे वाले को सिक्का
स्कूल में दूसरे दिन उसने वह सिक्का अपने दोस्तों को दिखाया ।वह बोले अरे बुद्धू क्या कभी खोटा सिक्का भी कहीं चलता है? उसने सोचा यह दोस्त भी उसे धोखा दे रहे हैं वह छोटा सा बच्चा हंस कर बोला कोई बात नहीं, उस सिक्के काे कस कर अपनी कमीज की जेब में रख दिया। उसने ऊपर से पिन लगाकर उसे बंद कर दिया ताकि वह सिक्का नीचे ना गिर जाए। एक दिन स्कूल से आते उसके दोस्त हलवाई की दुकान पर जलेबी खा रहे थे गर्म गर्म जलेबी देखकर उसके मुंह में पानी आ गया। वह दुकानदार के पास गया इस सिक्के की मुझे जलेबी दे दो। हलवाई उस बच्चे की मासूम भोली शक्ल देखकर पसीज गया। उसने सिक्का गट्टू को लौटा दिया बोला बेटा, यह सिक्का तुम ही रख लो उसने दो जलेबी के टुकडे उसे दे दिए। वह खुश हो गया बोला वह सब तो कहते हैं कि यह सिक्का खोटा है उसे तो कोई भी सिक्केे नहीं देने पडे।इस सिक्के से वह हर चीज खरीद लिया करेगा । वह उस सिक्के को और भी संभाल कर रखने लगा। रात को भी कभी रात को उठ कर देखता कि इसी सिक्के को किसी ने चुरा तो नहीं लिया ।एक दिन जब वह घर आ रहा था तो एक गुब्बारे वाले की दुकान को देखकर उसका मन गुब्बारा पाने के लिए ललचाने लगा ।उसने उस गुब्बारे वाले को सिक्कादेते हुए कहा कि मुझे दो गुब्बारे दे दो लो सिक्का ,सिक्के को देखकर गुब्बारे वाला बोला क्या कभी खोटे सिक्के का गुबबारा आता है बेटा ,यहां के लिए तो यह खोटा सिक्का है यहां पर यह सिक्का नहीं चलता चलो यह लो तो और यह लो अपना सिक्का । गट्टू और भी खुश हो गया मुझे तो कोई सिक्का भी खर्च नहीं करना पड़ता मुझे तो इस सिक्के से सब कुछ यूं ही मिल जाता है ।
अगले दिन स्कूल में वह मैडम के पास क्या बोला मैडम सभी सिक्के को खोटा कहते हैं यह खोटा क्या होता है ? मैडम उसके भोलेपन पर हंसते हुए बोली बेटा यह. सिक्का हमारे देश का नहीं है । यह विदेश का सिक्का है हमारे देश में यह सिक्का नहीं चलता है। उस छोटे से गट्टू के दिमाग में कुछ कुछ समझ आया उसने फिर उस सिकके को अपने बस्ते में रख लिया ।
उस सिक्के को रखे रखे कई साल गुजर गए थे । जब वह बड़ा हुआ तो उसे अपनी मासूमियत पर हंसी आई उसने खोटे सिक्के को आज तक संभाल कर रखा ।उस सिकके को वह फेंकना नहीं चाहता था ।उसे सब कुछ याद आ गया कैसे जलेबी वाले ने उसे खोटे सिक्के कीे उसे दो जलेबियां भी मुफ्त में दे दी थी और उस गुब्बारे वाले ने भी उसे दो गुब्बारे मुफ्त में दे दिए थे। वह सोचने लगा चाहे कुछ भी हो जाए मैं इस खोटे सिक्के को नहीं फेंकूंगा। मुझे अब समझ में आ गया है कि यह सचमुच ही खोटा सिक्का है। उसने मुझे इतनी ढेर सारी खुशियां दी है।
शादी के कुछ साल बाद उसे विदेश जाने का मौका मिला अपनी पत्नी के साथ ट्रेन में बैठा था ।उससे एक विदेशी नवयुवक आकर बोला क्या मैं तुम्हारे पास बैठ सकताहूं? गट्टू बोला बैठ जाओ ,उस सिक्के की ओर देख कर मुस्कुरा कर अपनी पत्नी को उसने सारा का सारा किस्सा सुना दिया। यह खोटा सिक्का कितने काम का है इसी सिक्के ने मेरे जीवन की काया ही पलट दी शायद ,आगे भी यह सिक्का मेरे भाग्य को संवारे ।औरों के लिए होगा यह खोटा सिक्का मैं आज भी इसे नहीं फैंकूँगा। पास बैठे व्यक्ति ने गट्टू से कहा
ये तुम्हारे किस काम का। ये मुझे दे दो। मैं तुम्हें इसके हजार रूपये दूंगा। गट्टू उस सिक्के को कभी बेचना नहीं चाहता था। वह सिक्का उस के लिए भाग्यवर्धक था। उस सिक्के के साथ उसके बचपन कि बहुत सारी यादें जुड़ी हुई थी।वह अचानक बचपन कि यादों में खो गया। कैसे जलेबी वाले के पास उस सिक्के से जलेबी खरीदनें निकला था उसे मुफ्त में जलेबी मिल गई थी। गुब्बारे वाली कि दुकान पर भी वह सिक्का देने चला था परन्तु उसे बिना सिक्का दिए ही सब चीजें उपलब्ध हो जाती थी।
आज भी वह उस सिक्के को बेचना नहीं चाहता था।वह अंग्रेज व्यक्ति उस को झिंझोड़ता हुआ बोला मैं उस सिक्के के तब से दाम बढ़ाया जा रहा हूं मैं अब एक लाख तक पहुंच चुका हूं। तब कहीं जा कर गट्टू को सुनाई दिया चलो दो लाख। गट्टू कि पत्नी बोली आप कहां खो गए। आप इस सिक्के को बेच ही दो। गट्टू को उसकी जल्दबाजी से थोड़ा शक हुआ सिक्का खरीदने में इतना इच्छुक क्यों है जरूर कुछ गड़बड़ है। वह बोला भाई साहब आप ठीक कहते हो। मैं होटल पैलेस में ठहरा हुआ हूं।( अंग्रेज को अपना गलत पता बताया था)। आप को फोन पर अपने होटल का पता दे दूंगा। सफर कि थकान के कारण अभी मैं कुछ भी कहने में असमर्थ हूं। कल आप को मैं यह सिक्का बेच दूंगा। अंग्रेज बोला आप से मिल कर मुझे बड़ी खुशी हुई। आप के लिए तो यह सिक्का किसी भी काम का नहीं होगा। मुझे मुझे इस सिक्के को खरीद कर कोई फायदा नहीं है पर यह मेरे बचपन की याद दिलाता है और मेरी मेरी मां के पास बहुत साल पहले ऐसे कई सिक्के हुआ करते थे मेरी मां यह सिक्का देखकर बहुत खुश होगी। इसीलिए मैं यह सिक्का खरीदना चाहता हूं किसी भी कीमत पर। वह गट्टू से झूठ बोल रहा था यूं ही कोई कहानी सुना रहा था।अंग्रेज बोला मेरे और आप के बीच सिक्के को ले कर सौदा तय हुआ है।आप मुझे ही इसे बेचना।आप कि और मेरी बात हम दोनों तक ही रहनी चाहिए।
अंग्रेज व्यक्ति तो वापिस चला गया लेकिन गट्टू मन में शंका होने लगी उस व्यक्ति नें मुझे यह क्यों कहा कि आप यह बात किसी से कहना नहीं।
सारी रात उसे नींद ही नहीं आई। सुबह स्नान से निवृत हो कर वह अपनी पत्नी के साथ पुरातत्व विभाग में पहूंच गया और उस सिक्के को उन को दिखाया।वहां के प्रबन्धक महोदय बहुत ही हैरान हो कर बोले यह सिक्का तो बहुत ही पुराना है।आज तक तुम नें इसे कैसे संभाल कर रखा है।बाबू साहब आप को पता भी है आज इस सिक्के कि किमत करोड़ों है। यह सिक्के हमारी परम्परागत धरोहर है।यह तो विदेशी सिक्का है। गट्टटू तो उस सिक्के के दाम सुनकर भौंचक्का रह गया।आप अभी इस सिक्के के दाम ले सकते हैं।। गट्टू कि पत्नी भी खुशी के मारे फूली नहीं समा रही थी। गट्टू नें पुरातत्व विभाग को वह सिक्का बेच दिया।रातों रात गटू कि किस्मत चमक गईं वह करोड़ो का मालिक बन चुका था।
अपनी पत्नी के साथ विदेश घूमनें का उसे अद्भुत तोहफा मिला था। खोटे सिक्के ने तो गट्टू की किस्मत सचमुच में बदल दी थी।