25/9/2018
चंदा मामा चंदा मामा,
एक दिन तुम, मेरे घर पर आना।
ढेर सारी बातें करके तुम्हें दोस्त बनाएंगे।
फिर तुम्हें अपने सभी दोस्तों से मिलवाएंगे ।
चंदा मामा चंदा मामा, एक दिन तुम मेरे घर पर आना।
खेलेंगे गिल्ली डंडा,।
नहीं करेंगे किसी से दंगा।
खेलेंगे कूदेंगें, करेंगे मस्ती।
फिर हम मिलकर करेंगे कुश्ती।
मिलकर सारे खाएंगे, ढेर सारी मिठाई।
नहीं करेंगे, हम किसी की पिटाई।
तुम्हें खीर पूरी हलवा खिलाएंगे।
फिर तुम्हें हम अपने सभी दोस्तों से मिलवाएंगे।
चंदा मामा चंदा मामा,
एक दिन मेरे घर पर आना।
तुम्हारे संग क्रिकेट खेलेंगे।
सारे दोस्तों को भी क्रिकेट खिलाएंगे।
चौका लगाएंगे और छक्का।
सब लोग रह जाएंगे हक्का बक्का।
संग संग, हमारे पढ़ने चलना।
नहीं रास्ते में किसी से डरना।
मिलकर तुम्हे पढता देख गुरुजन सभी करेंगे तुम्हारी बढाई।
तुम्हारे मम्मी-पापा भी पढता देख, तुम्हें
देंगे बधाई।
पढ़ लिख कर कुछ बन पाओगे तुम भी अपने भाग्य पर इतराओगे।
चंदा मामा चंदा मामा,
एक दिन तुम, मेरे घर पर आना।