मैं मीना शर्मा , कहानी का गुल्लक में आपका स्वागत करती हूँ और कहानी का गुल्लक को पढ़ने लिए आपका धन्यवाद भी देना चाहती हूँ।
कहानी का गुल्लक का उद्देश्य नयी पीढ़ी में हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करना है। हमारी मातृभाषा हिंदी कहीं दब के ना रह जाये, नयी पीढ़ी को हिंदी भाषा से जोड़ने के लिए “कहानी का गुल्लक” वेबसाइट को बनाया गया है। हमारा मकसद है लोगों में सकारात्मकता लाना।
आप गुल्लक से रोज़ कुछ कहानियां लेकर अपने जीवन में व्यय कीजिये । ईश्वर आपको सफल बनाये यही कहानी का गुल्लक की कामना है।
धन्यवाद