बच्चों आओ बच्चों आओ, मेरे साथ मिलकर गाओ।
समय का सदुपयोग कर सफलता की सीढ़ी चढ़ते जाओ।
हृदय में उत्साह धारण करके,अपनें कार्य में मन लगाओ।
बच्चों आओ बच्चों आओ मेरे साथ मिलकर गाओ।।
जो समय का सम्मान है करते ।
समय पर ही सभी काम है करते।
वह अपना जीवन खुशी से है जीया करते।।
बच्चों आओ बच्चों आओ, मेरे साथ मिलकर गाओ।
यदि समय व्यर्थ गंवाओगे तो, जीवन भर पछताओगे ।
मान यश धन और कीर्ती सभी कुछ भी न पाओगे।
लड़ाई-झगड़े शरारत में यदि तुम समय गंवाओगे ,
तो तुम विजय श्री कैसे हासिल कर पाओगे?।
साथियों को आगे बढ़ता देख कर तुम जीवन भर पछताओगे,
ज्ञानार्जन कर ही सच्ची खुशी हासिल कर पाओगे।
अपनें माता पिता का दुलार और शिक्षकों का प्यार तभी तुम हासिल कर पाओगे।।
आओ बच्चों आओ बच्चों एक लय में मेरे साथ मिल कर दोहराओ।
समय का सदुपयोग करके ही जीवन को खुशमयी बनाओ।।
आओ बच्चों आओ बच्चों मेरे साथ मिलकर एक लय में गाओ बच्चों
समय पर जागो समय पर सोओ ।
समय पर खाओ,समय पर खेलों।।
समय-सारिणी के अनुसार पढ़ाई कर के ही तो कक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर पाओगे।
समय को वरदान भी तुम तभी बना पाओगे।।
आओ बच्चों आओ बच्चो मेरे साथ तुम मिल कर गाओ।
समय का सदुपयोग करके सफलता की सीढ़ी चढ़ते जाओ।
आओ बच्चों आओ बच्चों मेरे साथ मिलकर गाओ,
जीवन के एक-एक पल के महत्व को जान जाओगे।
यथा समय काम करके ही तो जीवन में खुशियां लाओगे।।
बच्चों आओ बच्चों आओ मेरे साथ मिलकर गाओ।।