करो खुद को बुलंद इतना कि हर कदम पर सफलता प्राप्त कर सको।
हर दिशा में उंचाइयों की सीढ़ियां चढ़ते चलो। हर काम को करने की मन में ठान लो।
किसी भी काम को दृढ निश्चय से करनें की जान लो।
सफलता को तलाशने निकले हो तो देरी ना करो।
विफल हो जानें पर भी मायूसी न करो।
करो खुद को बुलंद इतना कि सफलता प्राप्त कर सको।
हर दिशा में ऊंचाई की सीढियां चढते चलो।
सफर लंबा ही सही मुश्किलात से सामना करने की ठान लो।
ठोकरें खा कर भी सम्भलना जान लो।
अपनें और पराये मे कभी भेद न करो।
ऊंच और नीच का भी फर्क न करो।
आंधी और तुफानों में हर घड़ी डटे रहो।
चींटियों से सीख ले कर अपने प्रण से न डिगो।
सफलता उन्ही को मिलती है जिनके सपनों में जान हो।
खुद पर यकीन कर के ही मंजिल हासिल हो।