समय की कीमत को पहचानो।
समय पर ही सब काम करनें की ठानों।
समय पर जागो, समय पर खाओ
समय पर पाठशाला जाओ।
समय पर ही हर काम करने की प्रेरणा अपनें मन में जगाओ।।
समय के महत्व को पहचानो,और
समय सारणी के अनुसार काम कर के अपने नियमों का पालन करनें की योजना अपने मन में ठानों।
जीवन में सफल होने का गुरु मन्त्र सब को सिखाओ।
समय का सदुपयोग करना हर एक को समझाओ
समय को न यूं तुम व्यर्थ गंवाओ।
समय पर हर काम को कर के अपनें मकसद में आगे बढते जाओ
फिजूलखर्ची की बातों मे यूं न समय को गंवाओ।