जल का महत्व

नल को यूं ना खुला छोड़ो।।

जल से अपना नाता जोड़ो।

जल की उपयोगिता सब को समझाओ।

यूं ना एक बूंद बूंद को व्यर्थ  गंवाओ।

जल है जीवन का आधार।

यूं न करो इसे बेकार।।

घर की फुलवारी का बहते पानी की नाली से नाता जोड़ो।।

पानी की बूंद बूंद को यूं ना बहता छोड़ो।

बूंद बूंद से भरता बर्तन।

तन मन को निर्मल करता बर्तन।।

जल से ही है जीवन सबका। इसे यूं न व्यर्थ का गंवाओ।

हर बच्चे बूढ़े को पानी का महत्व समझाओ। पानी की ऊपयोगिता समझ कर  इसको बचाओ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published.