जल की उपयोगिता

जल है जीवन का आधार।

यूं न करो इसे बेकार।

जल से ही है जीवन सबका।

इसको  बचाना फर्ज है हम सबका।

97.5%जल है खारा।

2.5% स्वच्छ जल ही सारा।

बच्चे बूढे सभी को पानी की उपयोगिता को समझाओ। पानी को कम खर्च करके बिजली की उर्जा को बचाओ।

एक एक बूंद को व्यर्थ न गवाओ।

एक एक बूंद की बचत कर उसको उपयोग में लाओ।

 

घर के नल का किचन की नाली से नाता जोड़ो।

घर की फुलवारी को इस से  सींच डालो।

पानी की बूंद बूंद का सदुपयोग करो।

इस का यूं न व्यर्थ दुर्पयोग करो।

 

Posted in Uncategorized

Leave a Reply

Your email address will not be published.