मेरा टॉमी बड़ा ही प्यारा।
मेरी आंखों का है यह तारा।
पूंछ हिला कर दौड़ा आता।
भौं भौं करके मुझे बुलाता
दूर इससे मैं रह न पाता।
यह पास आकर मुझे सताता।
मेरा टॉमी बड़ा ही प्यारा।
मेरा आंखों का यह तारा
सबके मन को भाने वाला।
घर में है यह सब को हर्षानें वाला।
इसका रंग है काला काला।
जैसे हो काजल काला काला।
बिल्ली को यह खूब सताता।
मस्ती में उसको खूब दौडा़ता।
चोरों को यह घुसने नही देता
बड़ों बड़ों की खबर है यह लेता।
यह तो है घर का मतवाला।
घर में है यह सब का रखवाला।
मेरा टॉमी बड़ा ही प्यारा।
मेरी आंखों का यह तारा।
कोई इसके आगे नहीं टिक पाता।
मेरा टॉमी बड़ा ही प्यारा।
सुन्दर सुन्दर कजरारी आंखों वाला।