रानी कम्प्यूटर और माऊस

रानी ने कम्प्यूटर चलाने के लिए पावर का बटन दबाया।
बटन क्लिक कर के अपने दोस्तों को दिखलाया।।
बार बार कोशिश करने पर भी सफल न हो पाई।
अपने दोस्तों के सामने विफल हो कर पछताई।।
रानी माऊस को उल्ट पुल्ट कर घुमाने लगी।
उस पर अपनी भड़ास निकाल कर झल्लानें लगी।।
हार कर बोली तुम मुझ से क्यों हो नाराज?
यूं मुझे क्यों कर रहे हो नासाज।।


माउस बोला मैं तो हूं भला चंगा।
तुम से मैं व्यर्थ में क्यों लूंगा पंगा?
यह मौनिटर तो बड़ा अकड़ है दिखाता।
बड़ा होनें का हर दम रौब है खुब जमाता।
मौनिटर माऊस की खिल्ली उड़ा कर बोला।
तू तो जितना है छोटा।
तू तो उतना ही है खोटा।।

मौनिटर और माउस की फिर से हुई लड़ाई।
उन की लड़ाई देख कर रानी भी मुस्कुराई
रानी माऊस को बोली तुम लड़ाई झगड़ा बंद करना सीखो
ज्यादा बड़ा बनने की धुन में ,नम्रता से काम लेना सीखो।।
माउस बोला तुम्हारी क्या है औकात?
मेरे सामाने टिक पानें की भला क्या है बिसात?

माऊस बोला मैं हूं इनपुट डिवाइस।
‌ मैं तुम्हें देता हूं एक एडवाइस।।
यदि मैं काम नहीं करुंगा तो तु भी कुछ नहीं कर पाएगा।
मेरी सहायता के बिना यूं ही हाथ पे हाथ धरे बैठा रह जाएगा।।
ईनपूट और आऊटपूट डिवाइस बोले यदि हम काम नहीं करेंगे तो माऊस भी है बिल्कुल बेकार।
वह तो बेकार में ही हम से कर रहा है तकरार।।
इनपुट और आउटपुट डिवाइस दोनों मिलकर ही काम हैं करते।
दोनों एक दूसरे के बिना कुछ भी काम करनें की नहीं सोच सकते।।
माउस और मौनिटर अपनी सोच पर थे व्याकुल।
दोनों नजरें झुका कर एक दूसरे से मौफी मांगनें के लिए थे आतुर।।
माउस बोला यह बात अब मेरी समझ में है आई।
हम दोनो अब कभी नहीं करेंगे हाथापाई
हम एक दूसरे के बिना हैं अधूरे।
एक साथ मिल जुल कर काम करनें से हम होगें पूरे।।
रानी बोली भाई तुम दोनों हमेशा अब कभी न करोगे लड़ाई।
मिल जुल कर एक साथ काम करनें में ही है तुम्हारी भलाई।।














Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *